Wednesday, July 3, 2024
उत्तर प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव पर एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में विचार गोष्ठी का आयोजन

गाजियाबाद। एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में विचार गोष्ठी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो पियूष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। प्रिंसिपल सर ने छात्र छात्राओं को बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव को शुरू करने के पीछे का विचार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने न केवल आजादी के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि इसके लिए अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान भी दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा अनुपमा गौड़ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है। यह महोत्सव अति उत्साह के साथ आने वाले 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। इसी समय विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसको कॉमर्स विभाग की डा शालिनी और कु हर्षिता द्वारा जज किया गया। प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेता बी एस सी 3rd के वरुण तोमर और आशीष शर्मा रहे। तृतीय पुरस्कार बी एस सी 2nd सेमेस्टर के आकाश चौधरी को दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र कुमार और डा इनाम ने कहा कि देश के सभी नागरिक को इसका महत्व समझना चाहिए और देश की वर्तमान कार्यकुशलता और शक्तियों पर गौर करना चाहिए। डा रीमा उपाध्याय ने “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में जानकारी दी और सभी को इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।