Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

ड्राइंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सूर्या ग्रुप ने किया सम्मानित

-एकेडमी की निदेशिका सविता चतुर्वेदी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ पुरस्कार वितरण करते हुए छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 1 सप्ताह पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कोलाज प्रतियोगिता और ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था इसी क्रम में ड्राइंग कंपटीशन में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसका आज रिजल्ट घोषित किया गया रिजल्ट घोषित होने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने पुरस्कार देते हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विद्यालय में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसका आज परिणाम घोषित किया गया सभी कक्षाओं से चार चार छात्र छत्राओं को सेलेक्ट करते हुए विद्यालय परिवार ने सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत में मनाया जा रहा है उसी को लेकर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है सभी को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इंसान किसी भी क्षेत्र में हो उसी क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहिए।