Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय महाविद्यालय रुधौली में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन पोस्टर,स्लोगन,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय रुधौली बस्ती में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष कार्यक्रमों मे 19 अक्टूबर को बालिकाओ के शारीरिक स्वास्थ्यवर्धन तथा पोषण के प्रति जागरूकता तथा महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर जूम प्लेटफार्म के माध्यम से जिसकी आई०डी०311 208 6995
पासवर्ड-shail12 ऑनलाइन पोस्टर,स्लोगन,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० जगदीश प्रसाद ने महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ०अंकिता मद्धेशिया को इस पर विस्तार से चर्चा करने को कहा, डॉ०अंकिता मधेशिया ने इस पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए महिलाएँ स्वस्थ कैसे रहें इस बात की जानकारी देते हुए पोषण संबंधी सम्पूर्ण तत्वों की जानकारी दी। और कहा कि अब महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वयं की आवश्यकता पहचाननी होगी और जागरूक होना होगा।
महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ० शैलजा ने इनके व्याख्यान की सराहना करते हुए और संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए पोस्टर, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर
हिस्सा लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और समस्त छात्र/छत्राएं सुषमा आभा, ज्योति, रंजीता,प्रियंकागीता,कविता,दिशा,रोशनी,पूजा,दीपक,हरिकेश,इत्यादि ऑनलाइन उपस्थित रहें।