Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जनजागरूकता के लिए रैली निकाली गयी

बस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालय में झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होने कहा कि झण्डा फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी झण्डे में ऊपर की तरफ रहेंगी।

उन्होने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक निजी आवासों एंव प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराया जायेंगा। झण्डा खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा होना चाहिए, जो सूती, पालिस्टर, ऊनी, सिल्क आदि हो सकता है।

कागज या प्लास्टिक का झण्डा नही होना चाहिए। झण्डे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का पट्टी होनी चाहिए। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को प्रिंट किया जाना चाहिए।
उन्होने लोगों से अपील किया है कि हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध है।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् झण्डे को फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि झण्डे के कट, फट जाने पर इसे विनष्ट करने का भी तरीका है, जिसका पालन किया जाना चाहिए। किसी भी दशा में झण्डे को ईधर-उधर फेका नही जायेंगा।

उन्होने बताया कि घर-घर झण्डा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा एंव बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में झण्डा गीत गाते हुए रैलिया आयोजित की जा रही है। छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प लिया जा रहा है कि 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीयध्वज तिरंगा को घर-घर फहरायेंगे।

इसी क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, किसान इण्टर कालेज परसरामपुर, सक्सेरिया इण्टर कालेज, शिवहर्ष उपाध्याय इण्टर कालेज के साथ-साथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेइली, श्री महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माड्ल इण्टर कालेज श्रंृगीनारी, बहादुरपुर, आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट, इंग्लिस मीडिएम माड्ल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर, हर्रैया, कम्पोजिट विद्यालय देवखाल, प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज, प्राथमिक विद्यालय बडयाकला में शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना के समय झण्डा गीत गाया गया तथा जनजागरूकता के लिए रैली निकाली गयी। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाये।