Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है सरकार-संजय द्विवेदी

-सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदांह में शिक्षक जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनसंवाद कार्यक्रम सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदाह में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार व संचालन विनोद कुमार चौरसिया ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है। संघ अधिकारों की रक्षा के लिए आर पार का संघर्ष करेगा। पुरानी पेंशन, केशलेष चिकित्सा व वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई अंजाम तक पहुंचाई जाएगी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहा है, बजट आते ही भुगतान की कारवाई पूर्ण कराई जाएगी। शिक्षकों के बकाया एरियर, पारिवारिक पेंशन व मृतक आश्रित सेवा योजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक से मिलकर वार्ता करूंगा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि संघर्ष पूर्ण एकता उपलब्धियों के सुरक्षा की गारंटी होगी। पुरानी पेंशन व कैशलेस चिकित्सा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण कराया जाएगा। संघ शिक्षकों की सुरक्षा व उनके हितों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएं, बाकी काम संगठन पर छोड़ दीजिए।
उन्होंने बताया कि बकाया एरियर के लिए शिक्षक अपना बिल निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय भेजें, हम उसे पास कराएंगे। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण कराएगा। वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने व उनकी सेवा नियमावली निर्गत करने के लिए संगठन निरंतर संघर्ष कर रहा है।
इस दौरान जिला संयोजक महेश राम, विंध्याचल सिंह, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार, कृष्ण कुमार ,विनोद कुमार चौरसिया, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, अनिल कुमार चौधरी, राम प्रकाश, जितेंद्र कुमार, विक्रम पाल, रामू चौरसिया, जनार्दन सिंह, विक्रम प्रसाद, बालकृष्ण यादव, ईश्वरचंद ,सुरेश कुमार यादव, महेंद्र चौधरी, पवन कुमार पांडे, राजेश कुमार जैसवाल, विशाल चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।