Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चुरेब में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, कोरोना काल में मदद वाले युवाओं को मिला प्रशस्ति पत्र

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा(खलीलाबाद के चुरेब में आपसी भाईचारा कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह। इस कार्यक्रम में युवाओं के आमंत्रण पर बतौर मुख्यअतिथि तौर पर पहुंचे अंकुर राज तिवारी को आयोजक मंडल के सदस्यों के राधा-कृष्ण की चित्र भेंटकर सम्मानित किया है। यहां पर नेता अंकुर राज तिवारी ने कोरोना काल में जान हथेली पर लेकर प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले तमाम युवाओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि अंकुर राज तिवारी ने कहा कि किसी के काम जो आये उसे इन्सान कहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का सम्मान करना गर्व की बात होती है। इस मौके पर विकास उपाध्याय, दिलीप उपाध्याय, आकाश त्रिपाठी, अविनाश चौधरी, मनोज अग्रहरि, बृजनन्दन गुप्ता, प्रदीप अग्रहरि, रामशरण चौधरी, रविन्द्र चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में खलीलाबाद के गोला बाजार दक्षिणी में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पहुंचे अंकुर राज तिवारी ने कार्यक्रम भव्यता से मनाने का उत्साह भरा। आयोजक ज्वाला ग्रुप समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में बिन्नू गुप्ता ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गोलू जायसवाल, शिवम कसौधन, विनीत कसौधन, किशन कसौधन, राजेश जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, राजेश कसौधन मुन्ना समेत अनेक लोग मौजूद रहे।