Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम व एसपी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को तामेश्वनाथ धाम में जलाभिषेक कर लिया कानून व्यवस्था का जायजा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक एवं विधिवत पूजा आर्चना करने के उपरान्त तामेश्वरधाम परिसर मे श्रंद्धालुओं के आवगमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास, कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध मे व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेला परिसर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी लिया एवं मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारीद्वय ने जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम में आये हुए नागरिको/श्रद्धालुओ से आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की।
जिलाधिकारी द्वारा मेला स्थल के आसपास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालेण्टियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया पाया कैम्प आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था मे लगाये गये अधिकारियों को संवेदनशील रहने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र, तहसीलदार सदर आलम शेख, प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद, चौकी प्रभारी तामेश्वर नाथ चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।