Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

संघ शिक्षक हितों की सुरक्षा का ढाल बनेगा: संजय द्विवेदी

-उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

बेलहर(संतकबीरनगर) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनसंवाद कार्यक्रम राष्ट्रीय इंटर कालेज पारस नगर बेलहर में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा व संचालन जितेंद्र कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि संघ शिक्षकों की सुरक्षा व उनके हितों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएं, बाकी काम संगठन पर छोड़ दीजिए।
जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षकों के सवालों का ज़बाब देते हुए हुए कहा कि ग्रेच्युटी का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष मैं सेवानिवृत्त का विकल्प लाभदायक है। मरने के बाद सेवानिवृत्ति के 1 साल पहले हम उसे वापस ले सकते हैं। बकाया एरियर के लिए शिक्षक अपना बिल निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय भेजें, हम उसे पास कराएंगे। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए बजट वित्त नियंत्रक से मांगा गया है। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण कराएगा।
इस दौरान पिकुल भारद्वाज, मूलचंद, मोहम्मद आलम अंसारी, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार चौधरी, लाल देव, तन्हेहु पांडेय,प्रमोद राय, संदीप राय, विवेकानंद राय, माधव प्रसाद पांडेय, श्याम करण भारती, अरविंद कुमार पांडेय, गजेंद्र नाथ, रविंद्र प्रताप राय, राधेश्याम, राजेंद्र, सुनीता पाठक, सविता, भानुप्रिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आदर्श इंटर कॉलेज कुशुरू खुर्द में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बिंद व संचालन जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने रिटायरमेंट विकल्प पत्र, नॉमिनी विकल्प पत्र, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व वेतन संरक्षण के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दिया। विद्यालय में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाकर नजीर प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय प्रबंधतंत्र व शिक्षकों की जमकर तारीफ की, और कहा कि उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर विद्यालय के शिक्षकों ने कमाल कर दिया है।
इस दौरान मुहम्मद परवेज अख्तर, भरत राज, अश्वनी कुमार,अभिषेक मिश्रा, कामेंद्र सिंह, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, अजय त्यागी, राहुल चौधरी, कमलेश मौर्य, रघुवर विश्वकर्मा, श्रीकांत, महेश कुमार, मुकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजय सेठ ,इरशाद अहमद ,अजय सिंह, अशोक कुमार, डॉ.सचिन कुमार त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।