Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील एवं रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

बस्तीसामाजिक संस्था इनरव्हील एवम रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन बस्ती के द्वारा सी आई एस बस्ती के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उदघाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने किया अपने उद्बोधन ने उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारी पहली पूंजी है। जिसका सही रहना ही हमारी सफलता की पहचान है। कार्यक्रम के उद्देश्य पर अपने विचार रखते हुए इनरव्हील क्लब् की अध्यक्ष दीपा खंडेलवाल एवम सचिव पारुल टिबड़ेवाल ने बताया कि सत्र के प्रथम माह में मानवता की सेवा के माध्यम से शुरुआत हो रही है जो वर्ष भर चलती रहेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी पूरे विश्व मे अपने साहचर्य और सेवा के लिये जानी जाती है यह कार्यक्रम उसी का एक हिस्सा है। डॉ डी के गुप्ता डॉ एस के त्रिपाठी डॉ आर के त्रिपाठी ने मरीजों की जांच की । विद्यालय के बच्चो और अभिभावकों को मिलाकर 276 लोगो की जांच की गई
जिला चिकित्सालय की रक्तकोष विभाग के द्वारा हीमोग्लोबिन एवम रक्त समूह की जॉच की गई अधिकतर लोगो मे आयरन की कमी को देखते हुए उन्हें उचित खानपान और आयरन की मात्रा के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में एडीटर रिंकी सावलानी , आई एस ओ कृष्णा गोयल, प्रीति खंडेलवाल, ई देवेंद्र श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी सुशील टिबड़ेवाल ननद कुमार खंडेलवाल रेनू, इला, सीमा,पूजा अंजू सिंह अनुराधा कीर्ति आदि उपस्थित रहे
विद्यालय के प्रबंधक मुकेश खंडेलवाल एवम प्रधानाचार्य प्रीता खंडेलवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।