Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

योग यज्ञ और शाकाहार ही बीमारी को मिटाने के शशक्त हथियार हैं-देवव्रत आर्य

बस्ती। कोरोना सहित सभी तरह के वायरस से समाज को मुक्ति दिलाने हेतु आर्य समाज बस्ती द्वारा चलाये जा रहे यज्ञ अभियान के अंतर्गत आज का यज्ञ संघ कार्यालय मंगल बाज़ार बस्ती में सम्पन्न हुआ। जिसमें भागवत बरनवाल व शिवशंकर सपत्नीक मुख्य यजमान रहे। यज्ञ कराते हुए यज्ञाचार्य राधेश्याम आर्य ने कहा कि
जैसे जैसे यज्ञ हो रहे हैं वैसे वैसे कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है लेकिन अभी भी सबको सावधानी से साफ सफाई, मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग में किसी प्रकार का आलस्य नहीं करना चाहिए। देवव्रत आर्य व आदित्यनारायण गिरी ने कहा कि
योग यज्ञ और शाकाहार ही बीमारी को मिटाने के शशक्त हथियार हैं। अतः हमें इसे जीवन का अंग बना लेना चाहिए। मुख्य आयोजक ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि कोरोना के कारण हम सबने परिवार व व्यापार आदि बहुत कुछ खोया है इसलिए हम सबको यज्ञ की शक्ति व योग की साधना से खुद को फिर से जोड़ना होगा तभी हम इन रोगों को हराने में सफल होंगे। यज्ञ व्यवस्थापक घनश्याम आर्य ने बताया कि 31 मई को गान्धी नगर बस्ती में वेद कुमार आर्य के नेतृत्व में यज्ञ यात्रा निकाली जाएगी और बस्ती के जेल कालोनी परिसर में स्थित मंदिर पर प्रातः 9 बजे से यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमे कालोनी वासियों के साथ जेलर महोदय व अन्य प्रहरी व सुरक्षा कर्मियों द्वारा आहुतियाँ दी जाने की संभावना है। इस अवसर पर इंद्रदेव, दिलीप कसौधन, सुमन देवी, इजू बरनवाल, माही व गौरी सहित अनेक लोगों ने शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आहुतियाँ दीं।
गरुण ध्वज पाण्डेय