Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षकों की बैठक में निपुण भारत के लक्ष्य पर चर्चा

बस्ती। विकासखण्ड हर्रैया के न्याय पंचायत जगदीशपुर के शिक्षकों की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदावल के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित की गयी।

निपुण भारत लक्ष्य के अन्तर्गत डीबीटी वेरीफाई व नान वेरीफाई, जुलाई माह में क्विज किये हुए बच्चों की संख्या, रेडीनेस कार्यक्रम की प्रगति, प्रिन्ट चार्ट, निपुण भारत लक्ष्य व सूची तालिका के चस्पा होने की स्थिति, डीसीएफ भरने की स्थिति, रेडीनेस के 12 सप्ताह के गतिविधियों से सम्बन्धित टीएलएम की स्थिति, फाउन्डेशन लर्निंग मॉड्यूल ध्यानाकर्षण हस्त पुस्तिका तथा शिक्षण संग्रह माड्यूल से संबंधित पाठ्ययोजना पर चर्चा, प्रेरणा पोर्टल पर टीचर कार्नर में उपलब्ध शैक्षणिक चार्ट, दीक्षा एप पर उपलब्ध कन्टेन्ट, आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। समस्त प्रधानाध्यापकों से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों की सूचना ली गयी और समस्त संचालित कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वयन हेतु जरूरी टिप्स दिए गए।
बैठक में एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह,उदय प्रताप सिंह,उमेश सिंह शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र,हनुमान वर्मा,अरुण द्विवेदी, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, अमित मिश्र, अविनाश सिंह, अनिल कुमार,राकेश सिंह,विजय प्रकाश, आशुतोष राठौर, महेन्द्र वर्मा,आदित्य सिंह, बृजेश मिश्र, जगदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश, नीलम सिंह, शिल्पी गुप्ता, सविता यादव आदि उपस्थित रहे।