Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

डायट प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा ने अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बस्तीः मिशन शैक्षिक गुणवत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण समूह के मार्गदर्शन में सजाये संवारे जा रहे परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों को डायट प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा ने अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के साथ छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ साथ उनमें आपसी सहयोग, लीडरशिप विकसित कर सुयोग्य नागरिक बनाने का प्रयास निरन्तर जारी है।

डायट प्राचार्य ने कहा सभी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक इसी तरह टीम भावना से कमा करें तो परिषदीय स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता और सुविधायें प्रदान की जा सकती है। समूह के संरक्षक एवं मुसहा प्रथम परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव एवं संयोजक डा. शिवप्रसाद प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय परसा जागीर ने कहा जनसहयोग एवं स्टाफ के सहयोग से कुछ चयनित स्कूलों को शैक्षिक गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण सहित नवाचार के सिद्धान्तों पर कसा जा रहा है।

सम्मानित होने वालों में उपरोक्त के साथ अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, अखतरून्निशां, पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, विजय प्रताप वर्मा, प्रज्ञा सिंह, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, सुखराम यादव, अर्चना यादव, गया प्रसाद, हनुमान प्रसाद, वंशराज, रामप्रताप, हरिओम आदि शामिल थे। अंत में समूह के अध्यापकों ने डायट प्राचार्य को प्रतीक चिन्ह, अंब वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।