Saturday, May 18, 2024
विचार/लेख

हर नागरिक को चहिए कानून की शिक्षा : आचार्य कौशलेंद्र पाण्डेय

सुप्रसिद्ध प्रवचन कार एवं ज्योतिषाचार्य कौशलेंद्र पांडेय ने लखनऊ विश्वविद्यालय के नर्वदेश्वर लॉ कॉलेज से विधि की शिक्षा पूरी की. एक समारोह में आचार्य कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार एवं अपराध के क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में हर व्यक्ति को कानून की शिक्षा बहुत जरूरी है. इससे आप अपना और अपने समाज की रक्षा आसानी से कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को अगर वकालत की जानकारी रहेगी तो वे अपराध करने से पहले परिणाम के बारे में सोचेंगे. इससे अपराध कम होंगे. आचार्य पांडेय ने बताया कि धार्मिक क्षेत्र की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वकालत की शिक्षा पूरी की.कुछ साल पहले ही आचार्य जी ने एम जे,एम ए, बी एड, की पढ़ाई पूर्ण कि है। पाण्डेय जी ने कहा कि मेरे पिता श्री का सपना था कि मैं कथा प्रवचन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाऊं और प्रकांड विद्वानों में शुमार हूं. प्रभु की कृपा से आज पूरे देश में मेरी कथाएं आयोजित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि धार्मिक क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद मैं पत्रकारिता की डिग्री हासिल की. अब विधि की शिक्षा पूरी की.