Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

नहीं चली ओपीडी मरीज हुए परेशान

कप्तानगंज (बस्ती)। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर विवाद के चलते हुए स्थानांतरण के कारण डॉक्टर विनोद कुमार सवेरे से नदारद रहे जिससे दोपहर लगभग 12:00 बजे तक ओपीडी में मरीज नहीं देखे गए इधर-उधर भटकते रहे । काफी हो हल्ला होने के बाद डॉक्टर हिना खान ने किसी तरह से मरीज देखना शुरू किया जिससे कुछ ही मरीजों का उपचार हो पाया बाकी तमाम मरीज असंतुष्ट होकर इलाज के अभाव में वापस चले गए। बता दें कि भाजपा नेता विनीत तिवारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद से मरीज को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं और मारपीट में जहां दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत हुआ था और डॉक्टर विनोद की तरफ से एससी एसटी का भी मुकदमा पंजीकृत हुआ था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा डॉ विनोद के तरफ से मारपीट करने वाले प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश चौधरी को जहां गिरफ्तार होना पड़ा और डॉक्टर विनोद का तबादला परशुरामपुर पीएचसी के लिए हो गया वहीं दूसरे पक्ष के विनीत तिवारी व अन्य के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में न ही कोई गिरफ्तार हुई और न ही कोई कार्यवाही दिखी जिससे असंतुष्ट होकर अपने बचाव के लिए न ही अपने तबादले के पीएचसी पर जाकर ज्वाइन किए और न ही परशुरामपुर से आए हुए डॉक्टर ने कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदभार ग्रहण किया जिससे पूरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी मची रही और मरीज और तीमारदार परेशान दिखे।