Monday, May 20, 2024
हेल्थ

जिले में गत 14 से 20 जून तक जागरुकता अभियान चलाकर जनजागरण किया।

बस्ती 20जून। विश्व योग दिवस को लेकर अमजनमानस में योग को प्रति उत्साह और रुचि जागृत करने के लिए प्रशासनिक तौर पर आयुष विभाग व सामजिक संस्थाओं में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति बस्ती की टीम सहित ने पूरे जिले में गत 14 जून से 20 जून तक जागरुकता अभियान चलाकर जनजागरण किया। ज्ञात हो की भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के नेतृत्व मे *किसान पी जी कालेज बस्ती में* और प्रशासन के नेतृत्व मे सत्यवान सिंह क्रीड़ांगन बस्ती मे वृहद योग शिविर आयोजित किया गया है। जागरुकता कार्यक्रम के समापन पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने मंडलायुक्त व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ योग प्रोटोकाल का अभ्यास किया और कहा कि आज हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे भारत में योग, यज्ञ व आयुर्वेद को जन जन तक तक पहुँचाया जा रहा है। अष्टांग योग में *यम* के पालन से हम अपने आप पर नियन्त्रण मानसिक व शारीरिक दुखों से मुक्त हो जाते हैं और *नियम* के पालन से सामजिक सबंधो में शुचिता बनाये रखने में सहायता मिलती है। बताया कि आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि के योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने किसान पी जी कालेज बस्ती में अजीत पाण्डेय ने स्वामी दयानंद विद्यालय सुर्तीहट्टा बस्ती मे सुभाष चन्द्र आर्य ने सावित्री विद्या विहार में विक्रमादित्य सिंह तहसील प्रभारी हरैया ने दुबौलीया में सुभाष सोनी ने भानपुर में अनिल कुमार श्रीवास्तव ने एच एम एस एकेडमी रुधौली में बृजेश कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसरामपुर में संगीता यादव हिमांशु यादव ने प्रेस क्लब बस्ती में सूर्य प्रताप सिंह ने कलवारी में डा प्रवेश कुमार जिला योग रिसोर्स परसन ने डायट बस्ती में और आदित्यनरायण गिरि और शन्नो दुबे ने राजकीय उद्यान में अधिकारियों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए कल आसपास के लोगों के साथ विश्व योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। डा वी के श्रीवास्तव क्षेत्रीय अधिकारी यूनानी और आयुर्वेदिक बस्ती ने बताया कि योग जागरुकता सप्ताह के दौरान प्रशासन द्वारा भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति बस्ती के शिक्षकों को साथ लेकर जिले के 17 थानों 14 ब्लाकों व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही न्याय पंचायतों तक योग और आयुर्वेद को पहुंचाया है और 21 जून को अपने निकटतम योग कक्षा में अवश्य सपरिवार सम्मिलित होकर योग का प्रकाश फैलाने में सहयोगी बनें। इस अवसर पर संगीता यादव जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने बताया कि इस योग महाकुम्भ में महिला योग शिक्षिकाओं नं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है एक महिला के योग सिखने से पूरा परिवार योग से जुड़ता है। योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने लोगों से अपने साथ पानी की बोतल व चादर लाने की अपील की।