Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

आशा,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एनम और कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की सयुक्त बैठक सम्पन्न

बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के अंतर्गत उपकेंद्र डेगरहा कार्यक्षेत्र की आशा,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एनम और कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर का सयुक्त बैठक हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के गौर ब्लाक के आउटरीच कोआर्डिनेटर विशाल पांडेय ने कहा कि हमे मातृत्व और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आपस मे मिल कर काम करना होगा,तभी हम सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित अवधि में प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि अगर गर्भवती महिला का अर्ली रजिस्ट्रेशन हो जाये,और गर्भकाल के दौरान उसकी कम से कम 4 जांच हो जाये,तो इसका परिणाम काफी सकरात्मक हो जाएगा।
इस दौरान सी एच ओ सीमा चौधरी ने आशाओं को समय से आशा डायरी पूरा करने,उच्च जोखिम महिलाओं के चिन्हीकरण में सहयोग करने और आंगनवाड़ी द्वारा गर्भवती और नवजात एवं अन्य बच्चो के बजन लेने की नीति पर चर्चा किया गया।
इस दौरान लूडो टूल्स पर भी सभी की समझ को विकसित किया गया।
इस दौरान ओम प्रकाश सिंह,संगीता सिंह,छमा सिंह,पूनम सिंह,रूपम,पिंकी,निशा, मीना, सुनीता,शोभावती,मीरा,आशा सिंह उर्मिला,पुष्पा पांडेय,आदि मौजूद रही।