Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेश

एम एम एच कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर हैं-डॉ अनुपमा गौड़

गाजियाबाद। एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में राष्टीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र कुमार, डा अनुपमा गौड़, डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम ने पर्यावरण दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी और कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। डा रविन्द्र ने कार्यकर्ताओं को को बताया कि यह दिन हमारे पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए मनाया जाता है । डा अनुपमा गौड़ ने कहा कि मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर हैं। पर्यावरण का दूषित होना मनुष्य के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है।आधुनिकता की दौड़ में शामिल प्रत्येक देश के बीच प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इसका असर मनुष्य को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना पड़ता है। स्वयंसेवक दिवाकर, आकाश, शिवानी, आकाश चौधरी,ज्योति, शाहरुख खान, प्रिंसी, ललिता और अन्य स्वयंसेवकों ने पौधा रोपण किया और संदेश दिया कि न केवल पौधा रोपण करें बल्कि उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी स्वयं लें। डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम ने 2022 का थीम “Only One Earth “का महत्व बताते हुए पानी बचाओ, पेड़ लगाओ और जलवायु संरक्षण के बारे में बताया। बॉटनी विभाग की डा विनीता धीरन और डा अल्पना ने भी पौधा रोपण में भाग लेकर छात्रों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं।