Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

शहीदी दिवस पर याद किये गये गुरु अर्जन देव: लंगर में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

बस्ती। शहीदों के सरताज सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जन देव जी का 416 वां शहीदी गुरूपर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सिख संगत द्वारा शनिवार सुबह से ही गुरु के चरणों में अर्पित माथा टेकने के साथ शब्द भजन कीर्तन के रूप लीन रही कीर्तन का आनद उठाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरु द्वारा कंपनीबाग एवम गुरुद्वारा गांधी नगर में तीन दिविसीय श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के उपरांत आयोजित कीर्तन दरबार में ज्ञानी प्रदीप सिंह एवम ज्ञानी गुरजीत सिंह रागी जत्था ने जपिओ जिन गुरु अर्जुन देव गुरु, फिर संकट जोन गर्भ न आईओ, शब्द भजन श्रवण करा कर संगत का मन जीत लिया। सारा वातावरण बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जय घोष से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव जी ने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। मुगल शासक जहांगीर ने उन्हें लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान गर्म तवे पर बिठाकर शहीद कर दिया। इस दौरान उनके ऊपर गर्म रेत डाली गई और अन्य प्रकार की यातनाएं दी गईं। ऐसे महापुरूषों से हमें प्रेरणा लेना चाहिये।
ज्ञानी गुरजीत सिंह एवम ज्ञानी गुरजीत सिंह जी ने गुरु जी के चरणों में अरदास कर सब के जीवन की सफलता की कामना की।
कार्यक्रम के संयोजक सरदार अमृत पाल सिंह सनम एवम हरदीप सिंह दीपू आदि ने लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। कार्यक्रम में सरदार अमृत पाल सिंह, हरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, सेंकी सिंह, साहिब सिंह आकाश, शुक्ला हरी सिंह, मंटू शुक्ला, अमरीक सिंह हरदीपसिंह, हरजीत सिंह तरनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, अनूप आहूजा, मंजीत सिंह, नीरज कुमार, राजेन्द्र सिंह ‘ ‘काका’ अमनदीप सिंह, रवि सिंह, करण सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, हरिभजन सिंह, जसपाल सिंह, सोनूसिंह, अरुणेश श्रीवास्तव अमनदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, सिमर सिंह, जसबीर सिंह विक्की, कुलदीप सिंह, सोढी मनी सिंह, सेठी मनु सिंह, राजा सिंह, संजय तिवारी, बलजीत सिंह, हीरू सिंह, रजत, गोलू सिंह, रिंकू सिंह मोंगा, बबलू सिंह, धीरज सिंह, शिव पूजन सिंह, रामानंद, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, तरूण मल्होत्रा, बल्लू, विद्यावती रजक सतनाम सिंह, चित्रांश क्लबके राजेश चित्र गुप्त, आदर्श रत्नाकर, अजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, जी रहमान, गुरमीत सिंह, रोमा सिंह, अमृत सिंह, अश्वनी तिवारी, दीप, अभिषेक, एस एन गुप्ता, मुजीब, शिव प्रसाद चौधरी आदि लोगो ने योगदान दिया।