Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

डॉक्टर भास्कर शर्मा को मिला ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट

इटवा/सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डाॅन की उपाधि मिली। यह सर्टिफिकेट वल्र्ड ताइक्वांडो हेड क्वाटर दक्षिणी कोरिया के कुूकीवाॅन से प्राप्त होता है। यह सर्टिफिकेट वर्ल्ड ताइक्वांडो हेड क्वार्टर कुूकीवाॅन के प्रेसिडेंट ली डोंग सप ने दिया हैl यह प्रमाण पत्र मिलने पर डॉ दिनेश मौर्या, डॉक्टर सोनपा विश्वकर्मा, डॉक्टर हर्षधर द्विवेदी, रामहर्ष,संजय त्रिपाठी, राजू विश्वकर्मा, सुशील कुमार,ओम प्रकाश, सुनील कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दीl