Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेश सरकार हर स्तर पर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है-संजय चौधरी

बनकटी/बस्ती।स्थानीय सूर्यबक्स पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के सभागार में स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययनरत 144 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी नें उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है ।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल नें ऐतिहासिक एवं पौराणिक उद्धरणों को जोड़ते हुए छात्र छात्राओं को राष्ट्र के साथ-साथ अपने माता-पिता के नाम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं नें सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह नें स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलम चौधरी, गिरीश पांडेय, पिंटू तिवारी, डॉ. राकेश कुमार यादव, विजय पाल सिंह, उमेश श्रीवास्तव, शमशाद आलम, संतोष कनौजिया, अशोक चौधरी, राधेश्याम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।