खलीलाबाद शहर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या एकडमी में धूमधाम से मनाई गयी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
संतकबीरनगर। जितेन्द्र पाठक।देश के निर्माण अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सूर्या कैंपस में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी और स्कूल स्टाफ के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान विद्यालय परिवार ने छात्राओं को देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में लोह पुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार बल्लभ भाई पटेल और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा देश की एकता अखंडता को कायम करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का अहम योगदान रहा है उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया है ऐसे महापुरुष को पूरा विद्यालय परिवार श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, शुभी देवी के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, नाजिया खातून, ममता पांडे और व्यवस्थापक बलराम यादव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।