Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम सौम्या अग्रवाल पहुंँची समाधान दिवस,सुनी सबकी समस्याएं

बनकटी/बस्ती। थाना लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने थाने पर पहुँचकर समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा थानाध्यक्ष को आदेशित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़े सभी मामलों को शीघ्र निस्तारित कराएं । महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी स्वीकृति मिश्रा से महिलाओं से जुड़ी शिकायतें व उसके निस्तारण की प्रगति जानी । थानाक्षेत्र के थाल्हापार निवासी हसीना खातून ने अपने पति मोहम्मद अजीम द्वारा मायके में आकर पिटाई किये जाने की शिकायत की जिसपर डीएम ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।
समाधान दिवस में कुल 40 प्रार्थना पत्र आये । जिसमें 37 राजस्व विभाग व तीन पुलिस विभाग व एक नगर पंचायत बनकटी के मामले शामिल रहे । जहाँ पुलिस विभाग से जुड़े दो व नगर पंचायत के एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया तथा शेष सैंतीस मामलों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर दी गई ।