प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी ने हाथ के नसों को काटा
Pबस्ती।(अरुण कुमार)कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी श्रवण कुमार 25 वर्ष ने प्रेम प्रसंग के प्रकरण में बुधवार को शाम7 बजे अपने दाहिने हाथ की नसों को काट लिया जिसके चलते काफी खून बह गया और हालत गंभीर हो गई।मामले की सूचना पर परिजनों द्वारा एम्बुलेंस के द्वारा उसको सीएचसी कप्तानगंज पर पहुँचाया गया।प्रेमी के पिता ने पुलिस को लिखित दिया है कि मेरा लड़का एक विवाहिता महिला के प्रेम प्रसंग में अपने हाथों से ही धारदार वस्तु से अपने दाहिने हाथ के नसों को काट लिया है।
सूचना पर मौके पर कप्तानगंज थानाध्यक्ष विकास यादव ने अस्पताल पर पहुँचकर घायल का बयान लिया। सीएचसी कप्तानगंज के चिकित्सकों ने बताया स्थिति नियंत्रण में है