Saturday, June 29, 2024
शिक्षा

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार

 गाजियाबाद | चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक कक्षाओं में दाखिले शुरू हो गये हैं। कोरोना महामारी के बीच इस दौरान छात्रों की भीड़ उमड़ रही है।
ऐसे में कोरोना से बचाव हेतु एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अनेक पोस्टर बनाए तथा आज कॉलेज परिसर में लगाए। पोस्टर में कोरोना संक्रमण के प्रति सजग व सतर्क रहने की अपील की गई है और बताया गया है कि मास्क पहनकर ही बाहर निकलें तथा सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन से संपर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें। हम सब मिलकर ही कोरोना को रोक सकते हैं। जिन स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाए, उनके नाम- वरुण तोमर, सुप्रिया शर्मा, धारना, मनीषा, दीपा रानी, शिवानी, आयुषी, आकांक्षा, कोमल यादव और काजल।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों- डॉ गौतम बनर्जी, श्रीमती आरती सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ की उपस्थिति में इस कार्य को सफल बनाया गया।