Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा मां का होता है-अनूप खरे

बस्ती।आज मातृ दिवस के अवसर पर सी एम एस विद्यालय में आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सहकारी बैंक के चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र नाथ तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा सम्मानित किया गया
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 13 साल के अखंड को सही सलामत उसके परिवार तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के बच्चों ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को सम्मनित किया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती में बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया एवं बच्चों बर्फ इस शानदार आर्ट गैलरी बनाने के लिए बच्चों का पुलिस अधीक्षक बस्ती में उत्साह वर्धन किया, बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट गैलरी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को
विद्यालय के बच्चों द्वारा माताओं से संबंधित कार्ड बनाया जिसको विद्यालय प्रबंधन द्वारा आर्ट गैलरी के रूप में सजा कर सभी को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा माताओं पर गाना गाया गया एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश श्रीवास्तव,महेंद्र त्रिपाठी ,अश्वनी श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे
विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा मां का होता है।
राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि वैसे तो मां के सम्मान में हर दिन कम है, लेकिन फिर भी हम हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 2022 में 8मई को मनाया जा रहा है। हमारे जीवन में मां के योगदान का कोई मूल्य नहीं है। मदर्स डे हम सभी के लिए अत्यधिक यादगार और खुशी का दिन होता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई थी हम सभी बच्चे सदैव अपने मां-बाप की सेवा करेंगे एवं हमेशा अपने माता-पिता को अपने साथ रखेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी
ने कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावक का कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम में संध्या त्रिपाठी,सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह,सूरज श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडेय,स्मिता अस्थाना,शशि कला सिंह,प्रिया गुप्ता,रमेश मिश्र,श्वेता सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।