Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेश

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती मनाई गई

आगरा | फतेहाबाद में शमसाबाद रोड पर राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के नेतृत्व में भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती के शुभ अवसर पर युवा साथियों ने बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई | स्वतंत्रता, समानता व भाईचारे की बुनियाद पर बने संविधान की मूलआत्मा व आदर्शों पर ही आगे बढ़कर हम अपने देश को विश्व में अग्रणी देश में गिनती करा सकते हैं ,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने छुआ छूत की बीमारी से हम सबको निजात दिलाई थी | जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए, बाबा साहब जी के ये मूल उद्देश्य थे | विश्व वंदनीय, सविधान निर्माता, शोषित वंचितों के मसीहा, महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर जी ऐसे थे | जय भीम, जय भारत माता, जय निषाद राज

इस मौके पर विकाश वर्मा निषाद, अवधेश कुमार निषाद मझवार, महेश निषाद, भूरी सिंह, हिम्मत सिंह, आदित्य गोरख, आशुतोष निषाद, अजीत कुमार, रामबरन,
राम सनेही, सुरेश लोधी, आदि सैकडों युवा उपस्थित रहे
जयंती कार्यक्रम कुल मिलाकर पूर्ण रूप से सफल रहा

प्रस्तुति – अवधेश कुमार निषाद मझवार
ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली
फतेहाबाद आगरा उ. प्र._283111
मो०8057338804