Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

ग्रा प ए की बैठक सम्पन्न,जब तक दवाई नही,तब तक ढिलाई नही-कुलदीप सिंह

बस्ती।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुधौली की बैठक स्थानीय डाक बंगले पर जब तक दवाई नही,तब तक ढिलाई नही,की प्रतिबद्धता के साथ सम्पन्न।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला विधि सलाहकार कुलदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 से हमें खुद भी बचना है और दूसरों को भी जागरूक करना है, दो गज की दूरी और नियमित मास मास्क को लेकर के चर्चा हुई, कहा कि पत्रकार उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अन्याय के खिलाफ एसोसिएशन सदैव मुखर होता रहा है और आगे भी होता रहेगा,ऐसे में संगठन से जुड़े पत्रकारो का यह दायित्व है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना सहयोग दे। इससे पूर्व कुलदीप सिंह को अध्यक्ष परशुराम वर्मा व संरक्षक डा. एस.के. सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ साथ डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों को संगठन द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र को वितरित किया गया।
इस मौके पर संतोष कसौधन,अरुण कुमार मिश्रा, डॉ बसंत राम आजाद,शंकर यादव ,लाल मोहम्मद, आलोक यादव , उस्मान अली इदरीसी, मोहम्मद असलम सादा,अनूप बरनवाल व राजन चौधरी उपस्थित रहे।