Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

योग कक्षायें जो कोरोना काल में स्थगित चल रही थी उन्हें पुनः प्रारम्भ किया जाएगा-ओमप्रकाश आर्य

बस्ती। योग किसी वर्ग विशेष या आयु वर्ग के लिए ही नहीं है बल्कि सभी मनुष्यों के लिए अनिवार्य है। योग को बढावा देने वाली संस्थाएं अब यज्ञ व आयुर्वेद के माध्यम से भी लोगों को स्वस्थ व निरोगी करेंगी। आर्य समाज गांधी नगर बस्ती मे आयोजित मासिक बैठक में यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि जिले में चल रही योग कक्षायें जो कोरोना काल में स्थगित चल रही थी उन्हें पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने प्रातः काल योग कक्षा के दौरान बताया की आज योग में जीवन अर्पण करने के बाद दुनिया के सारे लक्ष्य बौने लगते हैं। योग जीवन को परिवर्तन करने वाला एक अभ्यास है इसे नियमित करते हुए जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। संरक्षिका शशिकला श्रीवास्तव ने बताया कि योग हमे दुखों से छुड़ाते हुए आनन्द की अनुभूति कराता है। इस अवसर पर कैलाशी ई0 राजेश कुमार श्रीवास्तव नवल किशोर चौधरी रजनी मिश्रा ब्रह्मनन्द पान्डेय गरुण ध्वज पाण्डेय जवाहर यादव हरिपति पान्डेय आदि उपस्थित रहे।