Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी अपने उद्देश्यों को लेकर काफी गंभीर है- महेन्द्र सिंह

बस्ती, 01 अप्रैल। नव संवत्सर 2079 के पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से सिविल लाइन स्थित विकलाग पुनर्वास केन्द्रं में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नया साल जहां सभी के जीपन में उत्साह और उमंग लेकर आता है वहीं कुछ ऐसे परिवार भी हमारे इर्द गिर्द होते हैं जिन्हे इसका अहसास भी नही हो पाता।

रोटरी क्लब सदैव ऐसे परिवारों के साथ खड़ा है। अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं डा.एसके त्रिपाठी ने कहा नव वर्ष का लोग अपने तरीकों से स्वागत करते हैं, आपस में खुशियां बाटते हैं, रोटरी का प्रमुख उद्देश्य मानवता की सेवा साहचर्य है। इस पुनीत कार्य के साथ हम नये साल की शुरूआत कर रहे हैं। इसे निरन्तर जारी रखा जायेगा। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो. महेन्द्र सिंह ने कहा कि रोटरी अपने उद्देश्यों को लेकर काफी गंभीर है और रोटरी की गतिविधियों में यह स्पष्ट दिखाई देता है। खाद्यान्न वितरण के समय वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पीएल मिश्रा, बालरोग विशेषज्ञ डा. केके तिवारी, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, अताउल्लाह, सद्दाम, करन, कृष्णा, मकसूद, हर्ष, तनवीर, अंकित आदि मौजूद रहे।