Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से जनपद के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा के दौरान किया गया औचक निरीक्षण।

संत कबीर नगर।(सुभाष सिंह) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना महुली व थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत पंडित अंबिका प्रसाद नारायण इंटर कॉलेज, कृषक औद्योगिक पाल इण्टर कालेज हरिहरपुर, सोहरा इंटर कॉलेज, पूरे लालखाँ, आरपी यादव मॉडल इंटर कॉलेज, किसान शिक्षा सेवा इंटर कॉलेज महुली, बाबा बासुदेव इंटर कॉलेज नाथनगर महुली, रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज, ठकुराडाड़ी, धनघटा, उमरिया बाजार आदर्श इंटर कॉलेज धनघटा, श्रीमती शंकर देई बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज धनघटा का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा प्रश्नपुस्तिकाओं के पैकेटों की सील देखी गयी। अधिकारीद्वय द्वारा स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।