Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

गंगा स्वच्छता पखवाडा़ अभियान के अंतर्गत अमहट घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया

बस्ती 29 मार्च 2022। गंगा स्वच्छता पखवाडा़ अभियान के अंतर्गत अमहट घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा रिदम एकडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रेया, कर्नल नीरज कुमार सिंह तथा डीएफओ नवीन कुमार शाक्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा घाट के दोनों ओर 151 दिये प्रज्ज्वलित कर मां गंगा की आरती की गई। दीप प्रज्ज्वलित करने में अजय कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, राकेश, मनीष, अपराजिता सिन्हा, पार्थ श्रीवास्तव, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर सौरभ सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. शिवकुमार, ओम प्रकाश चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम में नमामि गंगे पर एक लघु नाटिका एवं गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके पूर्व सुबह शास्त्री चौक से पदयात्रा निकाली गई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ में डॉ. श्रेया ने महिलाओं का नेतृत्व किया और इस पदयात्रा में पर्यावरणविद आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, राजेश चित्रगुप्त, संध्या दिक्षित, सत्या पांडेय, अमित शुक्ला, हरिकृष्ण उपाध्याय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिवप्रसाद, राम सजन यादव, अविनाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव तथा फॉरेस्ट विभाग के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्टर, पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मी आदि शामिल हुए। विशेष उपस्थिति स्काउट गाइड तथा एनसीसी के कैडेट की रही और अमहट घाट पर सफाई कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। घाट की विधिवत सफाई की गयी तथा अंत में गंगा स्वच्छता शपथ दिलायी गई और अंत में राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।