Wednesday, July 3, 2024
शिक्षा

न्यू इकरा पब्लिक स्कूल छात्रों का परीक्षाफल घोषित, छात्रों को मेडल देकर बढाया हौसला

बस्ती । रविवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल गांधीनगर में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं में परीक्षाफल का वितरण किया गया। प्रबंधक डा. अजीज आलम और डायरेक्टर अयाज अहमद ने छात्रों को अंक पत्र, मेडल देकर छात्रों का हौसला बढाया। कहा कि कोराना काल के बावजूद छात्रों ने कड़ी मेहनत किया और शिक्षकों ने कठिन समय में अपनी बेहतर भूमिका निभाया।

प्रधानाचार्य जेबा शाहीन ने बताया कि नर्सरी में मोहम्मद अहमद प्रथम, आलियाना द्वितीय, उम्मेदानियां तृतीय, एलकेजी में अलीजा फातिमा प्रथम, शारा खान द्वितीय, अलीजा तृतीय, यूकेजी में आकिब आफाक प्रथम, सदफ सुहेल द्वितीय, सादमा बेगम तृतीय, कक्षा 1 में वर्दा अंजुम, काजी ताबिश प्रथम, सिदरा खान, उम्मे आजम द्वितीय मोहम्मद उजैर, अल आयशा तृतीय, कक्षा 2 में मोहम्मद सेम अब्बास, सादिया खान प्रथम, अलीना, सारा खान द्वितीय, सादिया फातिमा, नम्रा शोएब तृतीय एवं कक्षा 3 में मनहा अदीब, अब्दुल रहमान प्रथम, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद अनस द्वितीय, हेरा अंजुम, ऐमन अहमद तृतीय, कक्षा 4 में रजिया जाहिरा प्रथम, रोहमा खान, द्वितीय, अलीना सिद्दीकी तृतीय, कक्षा 5 में जिया माहनाज सिद्दीकी प्रथम, शाबेज खान द्वितीय, जूबिया सिद्दीकी तृतीय, कक्षा 6 में परी श्रीवास्तव प्रथम, सुमैया रहमान द्वितीय, इलहम इरशाद तृतीय, कक्षा 7 में निदा परबीन प्रथम, फिरदौस अंसारी द्वितीय, बुशरा सदफ तृतीय एवं कक्षा 8 में इकरा तुफैल प्रथम, फातिमा रहमान द्वितीय एवं कायनात अशरफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों से कहा कि जो छात्र कक्षा में कोई स्थान नहीं ला पाये हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नही है, वे और मेहनत से पढाई करें। परीक्षाफल वितरण के दौरान अभिभावकों के साथ ही मुख्य रूप से विद्यालय परिवार के कनीज जेनब, नबीला, तसलीम, राकेश श्रीवास्तव, कुतबुदद्दीन, हाफिज शहादत हुसेन, बदरे आलम, मो. आशिफ, मो. जुबेर, मो. युसुफ आदि ने छात्रों का हौसला बढाया।