Saturday, June 8, 2024
बस्ती मण्डल

जिला कारागार, संत कबीर नगर का किया गया निरीक्षण

संत कबीर नगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 408 पुरूष बन्दी और 22 अल्पवयस्क बन्दी निरूद्व है जिसमें 320 बन्दी विचाराधीन तथा 87 सिद्धदोष और एक एन.एस. ए.बन्दी हैं। बन्दियों से एक-एक करके बात की गयी,जिसमे बंदी भकोले उर्फ बाबूराम पुत्र चंद्रिका एवं प्रेम प्रकाश सिंह पुत्र राजबली राजकीय संप्रेक्षण गृह बस्ती से अन्तरित किये गए हैं। जुगेश पुत्र संतबली चोरी के मामले में बंद है, पैरवी करने में असमर्थ है एवं निःशुल्क अधिवक्ता की मांग की गई है। जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्राप्त कर प्राधिकरण को भेजवाने हेतु निर्देशित किया गया। बंदी राजकुमार पुत्र वीरेंद्र प्रसाद जमानतदार के अभाव में निरुद्ध है, जेल पी0एल0वी0 रिंकू चैहान के द्वारा बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बन्दियों को दोपहर का भोजन दिया जा चुका था तथा शाम के भोजन की तैयारी चल रही थी। पाकशाला में दाल, चावल, रोटी, सब्जी बन रहा था। किसी कैदी द्वारा अन्य कोई समस्या नहीं बताई गई। निरीक्षण के समय उपकारापाल नयनकमल सिंह एवं गीतारानी, हेड वार्डर हृदय नारायण मिश्र, वार्डर सिद्धार्थ सिंह उपस्थित रहे।