Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बस्ती। समाज के हर चेहरे पर जब तक खुशियां नहीं हो जाएगा तब तक हम मानव कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे उक्त बातें दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा सराहनीय समाज सेवा के लिए श्रीमती उषा सिंह स्मृति पुरस्कार 2022 प्राप्त करने के बाद युवा समाजसेवी सौरभ चतुर्वेदी नितिन ने व्यक्त किया उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि पढ़ाई के साथ-साथ महीने में 1 दिन समाज सेवा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट का सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह बुजुर्गों ,दिव्यांगों, महिलाओं के साथ-साथ स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर इसके स्वयंसेवी कार्य कर रहे हैं बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने समाज में उच्च स्तरीय कार्य करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता है यदि युवा समाज सेवा में अधिक से अधिक आते हैं तो समस्याओं का समाधान करने में सरकार और समाज को प्रगति होगा।
कार्यक्रम में विक्रम सिंह ,लल्लू यादव, पंकज कुमार ,अंकुश गुप्ता, वीरेंद्र निषाद सहित दर्जनों लोग थे।