Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उन समस्याओं से निपटने हेतु प्रेरित करना है- डॉ प्रदीप

बभनान/बस्ती।आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान गोण्डा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, व्यायाम के साथ हुई।दिन में पांचों इकाइयों का ग्रुप विभाजन करके उन्हें सात दिन के कार्य की रूप रेखा समझायी गई। बौद्धिक सत्र का प्रारंभ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता डा अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि डा0 प्रदीप कुमार पाण्डेय अध्यक्ष बी0 एड0 विभाग रहे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व,आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से सामुदायिक सेवा का भाव पैदा होता है। वर्तमान समय में ग्रामीण अंचल में अनेक समस्याएं व्याप्त हैं जिनका असर हमारे स्वास्थ पर पड़ रहा है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उन समस्याओं से निपटने हेतु प्रेरित करना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप पांडे ने सफाई, जल प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास के गुरु सिखाए साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना का शाब्दिक अर्थ एवं अवधारणा को बताते हुए गांधी जी के दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमधिकारी डॉ श्रवण कुमार शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ अजय कुमार मौर्य एवं डॉ सत्यप्रकाश शुक्ला ने किया। इसमें आकृति पांडे, अंशिका पांडे, साक्षी सिंह के गीत ने सबको भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रमधिकारी अधिकारी के रूप में डॉ स्मिता पांडे, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह सहित स्कंद कुमार शुक्ला एवं पांचों यूनिट के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।