Sunday, June 30, 2024
Others

कप्तानगंज विधानसभा में कविंद्र चौधरी “अतुल” की बढ़ रही लोकप्रियता

कप्तानगंज/बस्ती। बस्ती जिले के विधानसभा क्षेत्र 308 कप्तानगंज के समाजवादी पार्टी कविंद्र चौधरी अतुल की लोकप्रियता बढ़ रही है कविंद्र चौधरी अतुल नवयुवक और शिक्षित होने के कारण क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ गई हैं कप्तानगंज क्षेत्रवासियों का कहना है कि कप्तानगंज विकास के लिए नवयुवक और शिक्षित प्रत्याशी होना आवश्यक है क्योंकि नवयुवक और शिक्षित प्रत्याशी कप्तानगंज का विकास कर सकता है ।कविंद्र चौधरी अतुल के समर्थन में कप्तानगंज विधानसभा के सभी नवयुवक है ।कविंद्र चौधरी अतुल दिन – रात एक करके जनता के सुख -दुःख में सम्मिलित हो रहे हैं और समस्त क्षेत्रवासियों को भरोसा दिला रहे हैं कि जिस प्रकार कप्तानगंज क्षेत्र की समस्त जनता का समर्थन मिल रहा है मैं ठीक उसी प्रकार जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहूंगा । कविंद्र चौधरी अतुल कप्तानगंज विधानसभा में गांव – गांव घर – घर जाकर समाजवादी पार्टी सरकार में संचालित योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और पुनः समाजवादी सरकार बनने पर सारी योजनाएं संचालित होंगी । समाजवादी पार्टी की नीति ” काम किया है काम करेंगे , झूठे वादे नही करेंगे ” पर कार्य करती है जिससे प्रदेश में चौमुखी विकास होगा और प्रदेश की जनता खुश रहेगी । कविन्द्र चौधरी ने कप्तानगंज क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि 03 मार्च को साइकिल को वोट देकर सपा सरकार बनाने में सहयोग करे ।