Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मलिन बस्ती में स्वीप आइकॉन ने घर घर जा कर किया जागरूक

बस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिले की स्वीप आइकॉन डॉ श्रेया ने जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के सहयोग से नगर पालिका वार्ड नंबर 1 मिश्रौलिया वार्ड के मलिन बस्ती ऊचवा मोहल्ले में मतदान के लिए जागरूक किया।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 मिश्रौलिया मोहल्ले के मलिन बस्ती ऊचवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता किया गया। जिले की स्वीप आइकॉन डॉ श्रेया, जीवीएम कॉवेन्ट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार इमरान अली ने स्कूल के बच्चो और इलाके के संभ्रांत लोगों के साथ घर घर जा कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया गया। डॉ श्रेया ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आने वाले 3 मार्च को सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान जरूर करें और अपने अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जिससे प्रदेश में अच्छी सरकार बन सके। संतोष सिंह और इमरान अली ने भी 3 मार्च को सत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। पिछले चुनाव में वार्ड नंबर 1 मिश्रौलिया का मतदान प्रतिशत बहुत खराब था, जिसको लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने ऐसे मोहल्लो में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया था। जिससे इन मोहल्लों की समस्याएं और मूल भूत ज़रूरतों से भी रूबरू होय जा सके।
कार्यक्रम में भैया जी सेवा संस्थान के शिवम पाल, आकाश पांडे, सभासद डब्लू सोनकर, अब्दुल अजीज, चित्रांश क्लब की रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, जीवीएम कान्वेंट स्कूल के राकेश श्रीवास्तव, मीनाक्षी, वंदना त्रिपाठी, पुनीत पाल, अनिल मिश्रा, क्षेत्र के शभ्रांत व्यक्ति आनंद पाटिल, प्रशांत श्रीवास्तव, अब्दुल रहमान, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, सुशील सैनी, अजय चौरसिया, सदरुद्दीन, ज़फर आलम, फरहान, मो यासीन, रोशन गुप्ता, सुधांशु, एजाज़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।