Tuesday, July 2, 2024
उत्तर प्रदेश

मतदाता जागरूकता पर आयोजित किया गया एक दिवसीय शिविर

गाजियाबाद।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद द्वारा द्वितीय एक दिवसीय कार्य शिविर का आयोजन आज महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। शिविर की शुरूआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गयी। इसके बाद स्वयंसेवकों ने प्लाग रन की और महाविद्यालय परिसर के आसपास से प्लास्टिक एकत्रित की। डॉ गौतम बैनर्जी ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक के नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि आज के शिविर का मुख्य विषय मतदाता जागरूकता है। राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 हेतु (स्वीप) सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों को वोट का महत्व समझाया गया तथा नैतिक मतदान हेतु आम जन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। आज कई स्वयंसेवकों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वयंसेवकों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं जैसे कि सोशल मीडिया मतदान प्रचारक, व्हाट्सएप कांटेस्ट, वोट वाली सेल्फी इत्यादि। स्वयंसेवक मतदान जागरूकता के लिए अपने जानकारों/ मित्रों को संदेश भेज रहे हैं, साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोज मतदान करने की विडियो अपील भी पोस्ट कर रहे हैं, जिन्हे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन चुनाव के बाद किया जाएगा। सभी स्वयंसेवकों ने आज द्वितीय सत्र में योगाभ्यास और पीटी में प्रतिभाग किया। डॉ अनुपमा गौड़ ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सेवा भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. संजीत प्रताप सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया गया।