Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद द्वारा एक दिवसीय कार्य शिविर (परिचय शिविर का आयोजन) महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ कि गयी तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारीयो द्वारा नवीन स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्य से रूबरू कराकर उनका मार्गदर्शन किया गया।

इसके बाद डॉ दीप्ति एवं स्वयंसेवक अमानी मलिक द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के जीवन और स्वतंत्रता में उनके योगदान का वर्णन किया गया। स्वयंसेवको द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बेनर्जी, डॉ अनुपमा गौड़, डॉ संजीत प्रताप एवं श्रीमती आरती सिंह द्वारा स्वयंसेवको को आगामी कार्यक्रम के बारे में और राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में बताया गया और स्वयंसेवक कैफ खान द्वारा नवीन स्वयंसेवको को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई गई और धर्मवीर द्वारा रोड सेफ्टी की शपथ दिलाई गई।पूर्व स्वयंसेवक टेक चन्द द्वारा अपने अनुभव नए स्वयंसेवको को बताए गए।कार्यक्रम का संचालन शाइना सैफी एवं वरुण तोमर द्वारा किया गया।
नकुल जादौन, काजल, पूजा, शीतल, तनु अमृत, दुर्गा शर्मा, जितेंद्र राणा,छवि सक्सेना, डोली,मेघा, काजल पाल, प्रियंका,एकता सिंह, पिंटू, प्रिंस शर्मा,भूपेंद्र,संजना,तनु आदि उपस्थित रहे।