Friday, July 5, 2024
Others

एडीएम व एएसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन व्यवस्था का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 02 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 15 लोगो ने नामांकन पत्र लिया।
313-विधानसभा खलीलाबाद से इण्डियन नेशनल लीग के उम्मीदवार मो0 अली, 312-विधानसभा मेंहदावल से कॉग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रफीका खातून ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के चौथे दिन 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु राजाराम, जलालुद्दीन एवं मीनू सिंह ने निर्दल के रुप में कुल 03 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु डा0 मो0 अयूब पीस पार्टी, रूपेश्वर मणि त्रिपाठी आम आदमी पार्टी, मीनू सिंह इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, मो0 अहमद समाजवादी पार्टी एवं इफ्तेखार अहमद, अरशद हुसैन, ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये, इस प्रकार खलीलाबाद विधानसभा हेतु कुल 06 लोगों ने 10 प्रतियों में नामांकन पत्र लिये। 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा हेतु लालजी प्रसाद समाजवादी पार्टी, अलगू प्रसाद समाजवादी पार्टी, अमित कुमार इण्डियन नेशनल कॉग्रेस एवं यशवंत चौहान, अरूण कुमार तथा राजेन्द्र प्रसाद ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुल 07 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया।
नामांकन के चौथे दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कोविड प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था आदि से सम्बंधित स्थितियों का जायजा लिया।
सूचना विभाग द्वारा प्रसारित।