Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कप्तानगंज/बस्ती । मंगलवार को कप्तानगंज के सेवासदन कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि अगले कार्यकाल का अवसर यदि मिला तो दुबौलिया गौर हलुआ बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ-साथ एक संस्कृत विश्वविद्यालय ,नेचुरोपैथी संस्थान और एक महिला डिग्री कॉलेज खुलवाने का प्रयास होगा ।साथ ही एक पेपर इंडस्ट्री के स्थापना पर जोर होगा जिससे बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके ।उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए भौखरी में 930 करोड़ की लागत से पावर प्लांट लगाया गया तो 50 गांव में विद्युतीकरण कराया गया ।218करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया जबकि कप्तानगंज को नगर पंचायत का दर्जा बभनान नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ-साथ चिलमा में 40 लाख की लागत से पशु अस्पताल व 86 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया ।पर्यटन के दृष्टि से भुइला ताल बड़ोखर मंदिर तिलकपुर मंदिर बाबा राम निहाल दास मंदिर झूँगी नाथ मंदिर भारी नाथ मंदिर बलुआ समय माता मंदिर बारह छत्तर शिव जी का मंदिर परमहंस कुटी खैरी ओझा श्री राम मंदिर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था बनाई गई । साथ ही कोठवा , तिलकपुर में मल्टीपरपज हाल बनाने के लिए प्रस्ताव विचाराधीन है ।सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए 124 करोड़ से 16 प्रोजेक्ट के द्वारा कटरिया चांदपुर एवं सैफाबाद सरयू नदी में तटबंध निर्माण कार्य कराया गया । 8 नलकूपों की स्थापना की गई ।ड्रेनों व सिल्ट की सफाई की गई ।दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए ट्राई साइकिल व मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई ।डमरूआ जंगल प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर आदर्श विद्यालय बनाया गया । कप्तानगंज की नई सीयचसी का लोकार्पण हुआ। 32600 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड तथा इस योजना के तहत 1800 लोगोको निशुल्क इलाज कराया गया ।102 लाख की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की व्यवस्था बनाई गई ।मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 500 से अधिक गरीबों के इलाज की व्यवस्था की गई शुद्ध पेयजल के लिए 20 करोड़ की लागत से पानी का टंकी का निर्माण कराया गया तथा 200 से अधिक इंडिया मार्क 2 हैंड पंप स्थापित किए गए ।साथ ही मोदी व योगी सरकार के विभिन्न योजनाओं के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया । अंत में उन्होंने कप्तान गंज के थाना प्रभारी राना देवेंद्र प्रताप सिंह तथा दुबौला के चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति पर यह आरोप लगाया कि वह विरोधियों की साजिश पर लोगों को अनावश्यक प्रताड़ित कर पार्टी का छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं । जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग के अलावा शासन प्रशासन को देकर कार्रवाई की मांग की है । इस दौरान विधानसभा प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे ।