Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में पूजन अर्चन के साथ मनाया गया सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती

बस्ती। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के कालेज परिसर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि रघुनंदन उपाध्याय ने विश्वकर्मा प्रतिमा व वाहनों के सामने पूजा अर्चना की उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी के नाम से संबोधित करते हुए कुशल शिल्पकार वस्तु ज्ञान की दिए जाने का आशीर्वाद मांगा कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा वस्तु ज्ञान प्रदान करने वाले देवता हैं वह एक शिल्पी हैं उनका हाथ लगते ही मिट्टी में भी सोने के गुण आ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने समस्त ब्रह्मांड की रचना की थी इसका उल्लेख हिदू धर्म की तमाम पौराणिक कथाओं में है पौराणिक युग में भगवान विश्वकर्मा ने हथियारों तक का निर्माण किया था जिसमें भगवान इंद्र का ब्रज भी सम्मिलित है भगवान विश्वकर्मा ही एक ऐसी भगवान हैं जिनको वास्तुकार अपना गुरु स्वीकार कर कई युगों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं।

इस अवसर पर शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योति, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पाण्डेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दूबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दूबे, आकृति पाण्डेय, पूनम, शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पाण्डेय, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।