Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सैकड़ों अभ्यर्थियों की छूटी टीईटी परीक्षा डीआईओएस बोले से देर से आये अभ्यर्थी

बस्ती। रविवार को विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हुई टीईटी परीक्षा में 1,919 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये। परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्र छात्रायें चीखती चिल्लाती रहीं लेकिन उन्हे प्रवेश नही मिला। अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे लाइनों में काफी देर से लगे थे, लेकिन समय से पहले ही गेट बंद कर दिया गया, वे गेट के बाहर विनती करते रहे, किसी ने एक नही सुनी।
आरोपों के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि कुल 17664 अभ्यर्थी परीक्षा के लिये पंजीकृत थे, इनमें 1,919 लोग अनुपस्थित रहे, बाकी परीक्षा में सम्मिलित हुये। उन्होने यह भी कहा कि इस बार परीक्षा केन्द्र पर 8.30 बजे पहुंचना था, परीक्षा 9.30 बजे शुरू होनी थी, जो समय से पहुंचा उसे प्रवेश मिला जो नही पहुंच पाया वह वंचित रह गया होगा। 9.30 के बाद प्रवेश की सख्त मनाही थी। अभ्यर्थियों के आरोप सही हैं या डरआईओएस की सफाई, यह तो जांच में पता चलेगा, लेकिन जो छात्र 9.30 बजे के पहले गेट पर मौजूद थे यदि वे प्रवेश नही पाये हैं तो यह सरासर गलत है, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। कपिलगंगा स्कूल के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का वारयल वीडियो कितना सच कितना झूठ है इसका पता लगाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।