Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है-संजय द्विवेदी

बस्ती। जनपद के विभिन्न विधानसभाओ में प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक समिलित हुये। कार्यक्रम के संयोजक संजय द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर मोदी – योगी के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं। जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी।

कार्यक्रम संयोजक संजय द्विवेदी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपके द्वारा जनता में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रुधौली विधायक , बस्ती सदर विधायक , हरैया विधायक ,महादेवा विधायक रवि सोनकर, जिला आईटी संयोजक विमल पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष रामनिवास गिरी,अभिषेक पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।