Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम व एसपी द्वारा नगर पालिका में संचालित रैनबसेरा व अलाव का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया गया जायजा

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने बुधवार की देर रात्रि में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकास्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अलाव जलता हुआ पाया गया तथा रैन बसेरा में बिस्तर, गददा, रजाई व प्रकाश की सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त पायी गयी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा बढ़ते ठंड के दृष्टिगत देर रात्रि संयुक्तरूप से मेहदावल बाईपास स्थित रैन बसेरा, शेल्टर होम, स्टेशन रोड व बंजरिया पूर्वी रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मुसाफिरों/यात्रियों से बिस्तर, कंबल के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया तथा रैन बसेरा मे रुके हुए मुसाफिरों/यात्रियों से भी कुशल क्षेम जान कर जायजा लिया गया। डीएम व एसपी द्वारा साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय, सुरक्षा आदि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सम्बंधित को निर्देशित किया कि नियमित साफ-सफाई तथा अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाय।
डीएम व एसपी द्वारा कोविड़ 19 के ऑमीक्रान वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत रैन बसेरों में रूके हुए लोगों से कोविड-19़ नियम का पालन करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए सैनेटाइजर/मास्क इत्यादि की व्यवस्था कराने हेतु संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर नवीन श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर आलम सेख, ई0ओ0 नगर पालिका खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद आदि उपस्थित रहे।
—————————–
डीएम की अध्यक्षता में 23 जनवरी 2022 को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा-(यू0पी0टी0ई0टी0-) को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर 20 जनवरी 2022 (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 (टी0ई0टी0-2022) को शांतिपूर्वक, नकल विहीन, पारदर्शिता के साथ निष्पादित/सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों/प्रधानाचार्य/अध्यापकों के साथ बैठक आयोजित हुई।
डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0 टी0ई0टी0) को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद सन्तकबीरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापकों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गयें ।
डीएम द्वारा बताया गया शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्हांेने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक निर्बाधरुप से रिकॉर्डिंग के साथ परीक्षा कराई जाएगी तथा सभी अभ्यर्थियों से कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा (यू0पी0 टी0ई0टी0) परीक्षा-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु अपेक्षित पुलिस उपलब्ध कराने के साथ-साथ छोटी-छोटी त्रुटियों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य/शिक्षक सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।