Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

जल सत्याग्रह आन्दोलन अध्यक्ष क्रान्तिकारी नेता शैलेश कुमार राजभर को भाजपा नेतृत्व से विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने की मांग

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) भारतीय जनता पार्टी जिला, क्षेत्र,प्रदेश, एवं केन्द्रीय नेतृत्व से सादर अनुरोध हैं कि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन क्रान्तिकारी नेता आदरणीय श्री शैलेश कुमार राजभर को बस्ती,सन्त कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, महराजगंज, गोरखपुर जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया जाय क्रान्तिकारी नेता आदरणीय श्री शैलेश कुमार राजभर जो आमी नदी दरही घाट,सांगठ घाट पर जल सत्याग्रह आन्दोलन करके पुल का निर्माण आमी नदी गोनहा घाट पर करोड़ो रूपये से पुल बनकर एप्रोच सड़क बिना दशकों से आसमान में निष्प्रयोज्य खड़ा था गोनहा घाट आमी नदी में पाॅंच बार जल सत्याग्रह आन्दोलन,जल समाधि आन्दोलन,वन सत्याग्रह आन्दोलन, सड़क सत्याग्रह आन्दोलन में गिरफ्तारी एवं माननीय उच्च, उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर तत्तकालीन जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर श्री इन्द्रवीर सिंह यादव जी द्वारा वन विभाग को भूमि का हस्तांतरण एवं पेड़ों का मुआवजा दिया गया एवं वन विभाग की भूमि का गजट महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र और किसानों के भूमि के मुआवजा के पश्चात एप्रोच एवं सड़क बनकर आवागमन प्रारम्भ हुआ इसी तरह करमैनी मेहदावल सड़क सत्याग्रह आन्दोलन और घाघरा नदी अशरफपुर तुर्कवलिया में एम बी डी बाॅंध के टूट जाने पर तुर्कवलिया गांव के 84 मकान 92 फुट की गहराई में नदी की धारा में विलीन हो गये और सैकड़ों गांवों के जलमग्न हो जाने से लाखों लोग हताहत हुए घाघरा नदी में जल सत्याग्रह आन्दोलन करके बाॅंध का निर्माण कराये और सन्त कबीर नगर बस्ती दो जिलों को जोड़ने वाला असनहरा घाट कठिनइया नदी पर पुल निर्माण हेतु असनहरा घाट कठिनइया नदी में चार बार जल सत्याग्रह आन्दोलन/जल समाधि आन्दोलन प्रथम बार तीन दिन रात दूसरी बार नौ दिन रात तीसरी बार पचपन दिन रात एक व्यक्ति वीरगति प्राप्त हुआ और दर्जनों लोग आमरण-अनशन में अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय सन्त कबीर नगर में भर्ती हुए जल सत्याग्रह आन्दोलन स्थल असनहरा घाट पर विधायक, सांसद लोकसभा, राज्यसभा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, कैबिनेट मंत्री भी पहुॅंचे और चौथी बार नौ दिन आन्दोलन के पश्चात पुल का निर्माण चल रहा हैं इसी तरह दर्जनों क्रान्तिकारी आन्दोलन करके जनहित,समाज हित और देश हित में कार्य करा चुके हैं और राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने हेतु हजारों लोगों को लेकर जन्तर मन्तर संसद भवन नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और हमेशा समाज हित में दिन रात लगे रहते हैं एवं लगभग पच्चीस साल से ये पूरे पूर्वांचल के गांव गांव घर घर जाकर राजभर समाज को जागरूक करने का काम करते आ रहे हैं और दुःख दर्द में शामिल रहते हैं और गरीबों, मजलूमों, वंचितों को न्याय दिलाने में बहुत बड़ा योगदान हैं और इनका पूरा पूर्वांचल के राजभर समाज में बच्चों से लेकर युवाओं, नौजवानों,बुजर्गो में बहुत बड़ा सम्मान हैं अगर भारतीय जनता पार्टी इन्हें पूर्वांचल के किसी भी सीट से चुनाव लड़ाती है तो राजभर समाज में बहुत अच्छा सन्देश जायेगा और राजभर समाज में नयी उर्जा का संचार होगा और राजभर समाज एकजुट होकर पूरे पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सौ प्रतिशत मतदान करेगा और भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत से चुनाव जीत कर सरकार बनायेगी।

निवेदक-डा.रविशंकर राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राजभर संगठन/ जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सन्त कबीर नगर, ओमकार राजभर गीतकार/राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन, सरोजा राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन, वीरेन्द्र प्रताप राजभर प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन/मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कुदरहा बस्ती, सन्तोष राजभर अध्यक्ष पूर्वांचल राजभर विकास मंच/महानगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर महानगर आदि।