Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाने में कारगर होम्योपैथिक औषधियांl

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है। पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में इसके मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना की पिछली लहर में डेल्टा वैरिएंट ने काफी तबाही मचाई थीl कोरोना के इस नए वैरीअंट ओमीक्रोन वायरस को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही हैं।

उन सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए सिद्धार्थनगर के विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा से खास बातचीतl

प्रश्न -आपके होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कोरोना के नए वैरीअंट ओमनीक्रोन से बचाव के लिए कौन सी औषधि है?
उत्तर – आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में आर्सेनिक एल्बम 30 शक्ति की 5 गोली सुबह 3 दिनों तक लेना हैl फिर एक माह बाद पुनः लेना हैl यह औषधि लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैl
प्रश्न – ओमीक्रोन होने के बाद क्या क्या परेशानी आती है?
उत्तर- अत्यधिक कमजोरी होना, बेचैनी होना,गले में खराश होना, सांस लेने में मुश्किल, मांसपेशियों में दर्द होना, चक्कर आना, भूख ना लगना, बुखार का 37.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना आदि परेशानी का बेहतर इलाज होम्योपैथी में है lआप केवल पंजीकृत होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद औषधि का सेवन करें lबेहतर लाभ होगाl
प्रश्न -इस समय अधिकतर यह देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कोरोना से बचाव की तमाम औषधियों का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है क्या इसे लेना चाहिए?
उत्तर- बिल्कुल नहीं lकेवल रजिस्टर्ड होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श से ही औषधि का सेवन करना चाहिए तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए l
प्रश्न -क्या होम्योपैथी में कोरोना के नए वैरीअंट ओमीक्रोन का सटीक इलाज है ?
उत्तर -होम्योपैथी चिकित्सा लक्षणों पर आधारित हैl लक्षण मिलने पर ही औषधि फायदा करती है lहोम्योपैथी रोग का नहीं बल्कि रोगी का इलाज करता हैl
प्रश्न -कोविड के नए वैरीअंट ओमीक्रान से बचाव के क्या उपाय है?
उत्तर- कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट से मुकाबले के लिए भी वैक्सीनेशन बढ़ाने, सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का अनुपालन, सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्क पहनना, नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से अच्‍छी तरह साफ करना, सैनिटाइजेशन सहित अन्य उपायों को जारी रखने की जरूरत है।
प्रश्न – क्या डेल्‍टा से अलग हैं ओमी क्रोन के लक्षण?
उत्तर -डॉक्टर भास्कर शर्मा के मुताबिक, डेल्‍टा वैरिएंट के केस में जहां मरीजों में बुखार, सांस लेने दिक्‍कत, ऑक्‍सीजन के स्‍तर में कमी, गंध या स्‍वाद नहीं आना जैसी शिकायतें देखी गई थीं, वहीं ओमिक्रोन के मामलों में मरीजों में बेचैनी, उल्टी, नाड़ी की गति बढ़ जाना, थकान, बदन दर्द, सिरदर्द जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। मरीजों ने स्‍वाद और गंध बने रहने की बात भी बताई है।