Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

खेल से बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है – चंद्रशेखर मुन्ना

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के राघवराम बचन शिवा सरस्वती विद्या पीठ के प्रांगण में सोमवार को युवा क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब प्रतियोगिता चल रहा है आज बैसिया वनाम बैडारी के बीच मुकाबले का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर मुन्ना ने फीता काटकर किया
मुख अतिथि चंद्रशेखर मुन्ना ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौशला आफजाई किया इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को कुछ अच्छा कर गुजरने का शानदार अवसर मिलता हैं ऐसे खेल का आयोजन हर जगह कराना चाहिए इससे बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास भी होता हैं हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है युवाओ को खेल प्रतिभा भाग लेकर अपने आपको निखारने का बहुत अच्छा मंच है बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुम्भ में जिले के युवाओं ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है उद्घाटन मैच बैसिया और बैडारी के बीच खेला गया जहाँ पर संदीप गुप्ता गंगाराम मिश्रा वीरेंद्र राजभर,मस्तराम,राजभर,मनीष त्रिपाठी,महेश सोनकर,राजकुमार यादव जनार्दन तिवारी,अयोध्या सिंह,व अन्य कई लोग मौके पर मौजूद रहे