Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य फूड इंडस्ट्रीज में लगी आग करोड़ो के नुकसान का अंदेशा

बस्ती। आर्य फूड इंडस्ट्रीज प्लाट नम्बर B-17-18 इंडस्ट्रियल एरिया प्लास्टिक कांप्लेक्स बस्ती में 25 दिसंबर को प्रात लगभग 5:30 बजे अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई जिससे उसमें रखा हुआ कच्चा माल, उत्पादित माल, रैपर, बोरा, मशीनें व कुछ आवश्यक कागजात जल गए। पार्टनर रश्मि आर्य के अनुसार इस घटना में फैक्ट्री का करोड़ों से अधिक का नुकसान हो गया है। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दीवारें और छत भी टूट गई हैं। आग की घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर स्थिति काबू से बाहर जानकर संतकबीरनगर व की फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों द्वारा 5घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व विधायक दयाराम चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।