Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हार से सीख लेकर कमजोरियों को दूर करें खिलाड़ी

सिद्धार्थ नगर।जीवन में आशा और निराशा दोनों का दौर चलता है। खेल हमें सिखाता है कि हार कर भी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए। खेल की भावना से हौसला हासिल कर सकते हैं ताकि चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सकें। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सेवा शिक्षण प्रमुख श्री योगेश जी ने कही। वह सिद्धार्थनगर संकुल द्वारा आयोजित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के परिसर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा खेल हमारे सामाजिक जीवन के ही नहीं बल्कि नागरिक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।खेल के माध्यम से परिवेश झुकता है एवं सब के बीच समायोजन करने की सीख देता है। संकुल प्रमुख एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने उद्घाटन अवसर पर खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा खेल मेहनत से लक्ष्य हासिल करने का जज्बा उत्पन्न करता है ।खेल तन-मन को फिट रखता है और सामाजिक समरसता भी बनाए रखता है। इसलिए विद्या भारती खेलों को बढ़ावा देती है। प्रतियोगिता ने विद्या मंदिर तेतरी बाजार ,विद्या मंदिर नौतनवा, विद्या मंदिर बढ़नी, व रघुवर प्रसाद जायसवाल बालिका विद्या मंदिर तेतरी बाजार के कुल सत्तर भैया/ बहन सम्मिलित थे। कई खेलों में बच्चों ने अपना दम दिखाया ।खेल के प्रति बच्चे काफी उत्साहित दिखे। उक्त अवसर पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान। संकुल शिक्षण/खेल प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह, विद्या मंदिर नौतनवा के प्रधानाचार्य ब्राह्मण नंद त्रिपाठी,बढ़नी के पाटेश्वरी जी, मान बहादुर सिंह , विवेक सिंह ,श्रीमती सविता श्रीवास्तव ,श्रीमती रागिनी सिंह समेत छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।